महासमुंद। पानी छिड़कने की बात पर दो युवकों ने मिलकर एक की पिटाई कर दी। मामला संाकरा थाना क्षेत्र के ढाबाखार का है। पुलिस को शैलेन्द्र साय (30) ने बताया कि रविवार को गांव स्थित रंगमंच के पास आतिक राम केंवट और बंटी केंवट ने पानी छिड़कने की बात को लेकर उनकी पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है।