महासमुंद। सोनी टीव्ही में प्रसारित हास्य शो इंडियाज लॉफ्टर चेम्पियन का शनिवार को ग्रेंड फिनाले प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत हास्य प्रसंग के बीच सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के प्रसंगों से न सिर्फ दर्शकों ने ही नहीं बल्कि कार्यक्रम के जज शेखर सुमन और अर्चना पूरन सिंग ने भी जमकर ठहाके लगाए। प्रतिभागियों ने सभी का मन मोह लिया। इंडियाज लाफ्टर चैंपियन फिनाले में टॉप पांच फाइनलिस्ट मुंबई चा मुलगास नितेश शेट्टी, वेंट्रिलोक्विस्ट विग्नेश पांडे, मिमिक्री मास्टर जयविजय सचान, दिल्ली के पोमेडी किंग रजत सूद और उज्जैन के हिमांशु बावंडर के बीच ट्रॉफी जीतने के लिए मुकाबला हुआ जिसमें रजत सूद को पहला इंडियाज लाफ्टर चैंपियन चुना गया। शेखर सुमन और अर्चना पूरन सिंग ने उन्हें ट्राफी के साथ 25 लाख रुपए का इनाम दिया। दूसरे क्रम में नितेश शेट्टी को चुना गया जिन्हें भी ट्राफी के साथ कैश इनाम दिया गया। प्रतियोगिता में सेकंड रनरअप के लिए दो प्रति प्रतिभागी जयविजय सचान और विग्नेश पांडे बने जिन्हें भी ट्राफी के साथ 5-5 लाख रुपए कैश अवार्ड दिया गया। इंडियाज लाफ्टर चैंपियन के ग्रेंड फिनाले को यादगार बनाने के लिए शो में लाइगर फ़िल्म के अभिनेता विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के साथ रिंकू भाभी उर्फ सुनील ग्रोवर भी मेहमान के तौर पर मौजूद रहे।