बागबाहरा। पर्यावरण की सुरक्षा एवं किसान गार्डन बनाने के उदेश्य के मद्देनजर ग्रामीण क़ृषि साख सहकारी समिति चरौदा के प्रबंधक एवं कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने अनुकरणीय पहल करते हुए अपने समिति के कर्मचरियो के जन्मदिन अवसर पर पौधरोपण का सिलसिला शुरू किया है। जिसे किसान उद्यान बनाने के उद्देश्य से प्रबंधक श्री साहू एवं उनके कर्मचारियो ने बीड़ा उठाया है। इस अनुकरणीय पहल को सुनकर विगत दिनों उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला महासमुंद एस के तिग्गा एवं जे एल ठाकुर वरिष्ठ सहकारिता विस्तार अधिकारी भी समिति कार्यालय पहुंचकर कर्मचारी श्रीमती नंदनी सिन्हा के जन्मदिन अवसर पर पौधरोपण कर इस पहल को आगे बढ़ाएं जाने की अपील करते हुए शुभकामनायें दी। इसके पूर्व भी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के प्रबंधक एस पी चंद्राकर, जिला नोडल अधिकारी डी एल नायक, क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीमा देवानंद निर्मलकर,शाखा प्रबंधक एस एस ठाकुर, प्राधिकृत अधिकारी सेवक राम चन्द्राकर, रमेश कुमार चन्द्राकर, सरपंच श्रीमती चंद्रकला साहू, पूर्व सरपंच शिवकुमार साहू, ग्राम प्रमुख नारायण सिंग ठाकुर ने भी आकर पौधरोपण कर कार्य की प्रशंसा की। उद्यान में विभिन्न प्रजातियों के 50 से अधिक पौधे रोप गए है। जानकारी के मुताबिक़ ग्रामीण क़ृषि साख सहकारी समिति चरौदा के प्रबंधक जयप्रकाश साहू ने इस पहल की शुरुआत अपने जन्मदिन दिन 14 अगस्त 2018 को बरगद का पौधरोपण कर किया था जिसे आगे बढ़ाते हुए उन्होंने सभी कर्मचारियों की जन्मदिन अवसर पर पौधरोपण का कार्य किया जिसे अब वे किसान गार्डन के रूप मे विकसित करना चाह रहे है। समिति के परिसर मे बरगद, पीपल, आम, काजू, तेंदू, अमरुद, नीम, बोहार, करण,केला, अशोक के अलावा चम्पा चमेली गुलाब कनेर जैसे खूबसूरत फूल खिलने लगे है.
इस समूचे पहल को आगे बढ़ाने मे समिति प्रबंधक श्री साहू एवं कर्मचारी कामता प्रसाद चंद्राकर, प्रेमलाल साहू, उमेश कुमार साहू,ओमप्रकाश साहू, श्रीमती नंदनी सिन्हा, खेमराज साहू, चमन पटेल, सुरेंद्र पटेल का सहयोग मिल रहा है।