महासमुुंद। नल-जल योजना के ठेकेदार के एक कर्मी द्वारा नाबालिग के साथ अनाचार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़ता के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है। सरायपाली पुलिस को बताया कि गांव में नल-जल योजना के कार्य के लिए आए ठेकेदार के एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिग के साथ अनाचार किया जिससे नाबालिग चार माह की गर्भ से है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 376, 2 (द) पास्को एक्ट 4, 6 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है।