
महासमुंद। कोमाखान पुलिस ने शुक्रवार को ओडि़शा के दो युवकों को बाइक से गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर दोपहर 3 बजे कोमाखान रेल्वे फाटक के पास घेराबंदी की और मुखबिर के बताए अनुसार बाइक क्रमांक सीजी 06 एलएफ 9065 से आ रहे दो युवकों को रोक लिया। वाहन की तलाशी ली तो पुलिस को बाइक की डिग्गी से 1.20 लाख रुपए कीमती का कुल 6 किलो गांजा मिला। पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम ओडि़शा ग्राम झाकरमुड़ा थाना सोनापाली जिला नुआपाड़ा निवासी वशिष्ट महीर पिता श्रीपति (32) और जगन्नाथ पटेल पिता सीताराम (35) बताया। आरोपियों से पुलिस ने 1 नग मोबाइल और तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त कर नारकोटिक एक्ट 20 (ख) के तहत जेल भेज दिया।