महासमुंद। मारपीट के बाद दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र का है। लमकेनी निवासी मिन्नू राम बरिहा ने पुलिस को बताया कि बीते 28 जुलाई की शाम करीब 7 बजे घर जा रहा था। दरवाजे के पास खड़े अपने नातियों को डांट रहा था। उसी समय धरम बरिहा, कृष्णा बरिहा और गौरीशंकर बरिहा ने बच्चों को डांट रहे हो कहकर मारपीट की। दूसरे पक्ष से धरम बरिहा ने पुलिस को बताया कि बीते 28 जुलाई की शाम वह अपने घर में था। उसी समय घर के बाहर से झगड़े की आवाज आई। वह अपने घर के बाहर जाकर देखा तो उसका पुत्र धनराज बरिहा और उसका दोस्त भीखम पहाडिय़ा को पड़ोसी मिन्नू राम बरिहा गाली गलौज करते हुए मारपीट कर रहा था। वह बीच-बचाव करने गया तो जान से मारने की धमकी देते हुए डण्डा लेकर मारने की कोशिश की। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है।