महासमुुंद। दीवार में छेदकर दुकान में घुसे अज्ञात ने 45 हजार रुपए का बर्तन पार कर दिया। पुलिस ने संचालक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज किया है। बसना थाना क्षेत्र के ग्राम परसकोल निवासी भुवन साहू ने पुलिस को बताया कि वे 25 जुलाई की रात अपना किराना और बर्तन दुकान बंद कर घर चला गया था। 26 जुलाई की सुबह जब वह दुकान पहुंचा तो दुकान के अंदर बर्तन अस्त-व्यस्त पड़ा था। दुकान की दीवार के नीचे छेद था और 45 हजार रुपए के पीतल-तांबा और स्टील के बर्तन गायब था।