Monday, March 20, 2023
spot_img

दारोगा को ‘KBC’ के नाम पर आया 25 लाख जीतने फ्रॉड कॉल, कॉलर से बातचीत की वीडियो सोशल मीडिया में जारी की


एमपी/सोशल। ऑनलाइन फ्रॉड के कई मामले सामने आए हैं। ऐसा करने वाले एक ठग ने केबीसी के नाम पर एक दारोगा को ही ठगी का शिकार बनाने के लिए उन्हें 25 लाख रुपए का इनाम लगने का झांसा देने की कोशिश की। दारोग़ा ने ठग के साथ हुए बातचीत की पूरी वीडियो क्लिप बनाई और लोगों को सतर्क करने के लिए वीडियो सोशल मीडिया में जारी की है।
        एमपी पुलिस में दारोगा भागवत प्रसाद पांडेय ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक अनजान शख्स उन्हें कॉल करता है और दावा करता है कि वह KBC से बोल रहा है। लेकिन कॉल करने वाले को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह एक पुलिसकर्मी को झांसे में लेने की कोशिश कर रहा है। फोन पर शख्स कहता है कि आपने 25 लाख का इनाम जीत लिया है। इसके बाद वह पैसे खाते में भेजने के लिए बैंक डिटेल मांगता है। शख्स बैंक की पासबुक की फोटो व्हाट्स ऐप पर भेजने के लिए कहता है। हालांकि, जब पुलिसकर्मी ने घर दूर होने का बहाना बनाया और डिटेल देने में आनाकानी तो शख्स ने फोन काट दिया। इस वीडियो के माध्यम से पुलिस अधिकारी ने लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है ताकि लोग ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों से सतर्क रहें।
सोशल मीडिया पर फेमस हैं दारोगा भागवत 
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर दारोगा भागवत प्रसाद पांडेय ‘पांडेय जी’ के नाम से मशहूर हैं। वे कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान अपनी पुलिसिंग को लेकर चर्चा में आए थे।मध्य प्रदेश पुलिस में पदस्थ भागवत प्रसाद पांडेय के फेसबुक पर 9 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। वहीं, यूट्यूब पर उनके चैनल के करीब सात लाख सब्सक्राइबर्स हैं। इसी तरह इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी उन्हें हजारों लोग फॉलो करते हैं। फ्रॉड कॉल वाले उनके हालिया वीडियो को तीन लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। हजारों लोगों ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है। किसी ने कहा कि ठग पुलिस वालों को भी नहीं छोड़ रहे तो किसी ने बढ़ते ऑनलाइन क्राइम पर चिंता जताई। सोशल मीडिया पर भागवत प्रसाद पांडे के वीडियोज अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं. उनके वीडियोज को कई-कई मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,746FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles