महासमुंद। सिंघोड़ा पुलिस ने कबाड़ परिवहन कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 19.490 क्विंटल कबाड़ जब्त कर धारा 41(4+1), 379 के तहत कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर साइबर सेल और सिंघोड़ा पुलिस की टीम ने एनएच 53 मोहन ढाबा के सामने छुईपाली के पास ट्रक क्रमांक सीजी 04 डीएम 2081 को रोककर पूछताछ की। चालक ने अपना नाम आदर्श पारा बरगढ़ राजाराम मिश्रा (32) बताया। वाहन की तलाशी में कबाड़, मोटर साइकिल और अन्य वाहनों के पुराने आटो पार्ट़स सामान मिला। उक्त सामानों के परिवहन और वाहन के संबंध में खरीदी-बिक्री का वैधानिक कागजात नहीं होना बताया गया। उसके कब्जे से कबाड़ सामान करीब 19.490 क्विंटल कीमत करीब 8 लाख रुपए व ट्रक क्रमांक सीजी 04 डीएम 2081 जब्त किया गया। कार्रवाई में थाना सिंघोड़ा प्रभारी निरीक्षक केशव कोसले, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक संजय सिंह राजपूत, एएसआई प्रकाश नंद, आरक्षक कामता आवड़े, सौरभ तोमर, संदीप भोई, छत्रपाल सिन्हा, हेमन्त नायक, चंद्रमणि यादव, डिग्रीलाल नंद, नरेन्द्र साहू, त्रिनाथ प्रधान, छत्रपाल सिन्हा आदि शामिल रहे।