महासमुंद। ट्रक की ठोकर से बाइक सवार तीन युवकों में चालक की मौत हो गई वहीं तीन घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए के तहत जुर्म दर्ज किया है। बसना पुलिस को ग्राम पौंसरा निवासी श्यामलाल सिदार ने बताया कि मंगलवार को बाइक क्रमांक सीजी 04 जीजी 4810 से भतीजा रोहित कुमार साथी शिवलाल, श्रीधर और संजय के साथ सामान लेने बिहारी ढ़ाबा चौक जा रहे थे। एनएच 53 में पौंसरा स्कूल के पास सरायपाली की ओर से आ रहा अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी जिससे वे गिर गए और घायल हो गए। रोहित को उपचार के लिए बसना सीएचसी लाया गया जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में श्रीधर, शिवलाल और संजय को चोटें आई है।