खेल। आईसीसी टी 20 विश्वकप 2022 के लिए भारत की ओर से टीम का चयन कर घोषणा कर दी है। टीम की कमान रोहित शर्मा को सौपीं गई है। सोमवार 12 सितंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने इस मेगा इवेंट के लिए टीम की घोषणा की। चयन समिति की बैठक सोमवार की दोपहर को हुई, जिसमें 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मल्टी नेशन टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने उपकप्तान केएल राहुल बनाया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को मैच में जगह दी गई है। चोटिल रविंद्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप की फाइनल फिफ्टीन का हिस्सा नहीं हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है। उन्हें और दीपक चाहर को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में चुना गया है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को भी रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया है। 15 सदस्यी खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
रिजर्व खिलाड़ी : मो. शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।