महासमुंद। पुलिस ने समेरा डेरा के पीछे जुआ खेलते हुए युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 15 हजार रुपए नकद और दो बाइक मोबाइल जब्त की है। तुमगांव पुलिस ने बताया कि तुमगांव निवासी चोवाराम साहू और लोहारडीह निवासी शिवा सतनामी समेरा डेरा के पीछे जुआ खेल रहे थे जिसे मुखबिर की सूचना पर पकड़ा। आरोपियों से 15070 हजार रुपए नकद, 2 बाइक कीमती 60 हजार रुपए, 2 नग मोबाइल कीमत 10 हजार कुल 85070 रुपए और ताश पत्ती जब्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।