महासमुंद। शहर में गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ईदगाह मैदान की है। पुलिस को
वार्ड 6 नयापारा निवासी प्रीति देवार ने बताया कि शुक्रवार को पूजा कर विर्सजन करने के लिये मोहल्ले से गणेश विर्सजन करने पूरे मोहल्ले के साथ जा रहे थे ,शारदा मंदिर के पास करीब 4 बजे शाम को पहुचे थे तभी पूर्व विवाद को लेकर दानू देवार, बलवीर देवार, पूजारी देवार एवं शम्भू देवार द्वारा अश्लील मां बहन की गाली गलौच देते, जान से मारने की धमकी देते हाथ मुक्का,डण्डा एवं किसी वस्तु से मारपीट करने से इन्सान, उमेश, सुन्द्री, रमेश, अहसान ,ओम देवार एव अन्य लोगो को मारपीट की। इधर, ईदगाहभाठा ने बताया कि शुक्रवार शाम 4 बजे करीब मेरी बहन लक्ष्मी देवार गणेश विर्सजन देखने के लिये शारदा मंदिर के सामने खडी थी। तभी नयापारा देवार मोहल्ला का गणेश विर्सजन करने जा रहे थे उसी सयम मेरी बहन लक्ष्मी देवार को पूर्व विवाद रंजीश को लेकर छबिलाल देवार का परिवार मारपीट कर रहे थे ,जिसे मै देख कर दौडते हुये बीच बचाव करने के लिये गया तो मेरे साथ भी उमराव देवार, छबिलाल देवार, दिनेश देवार एवं भैसवार देवार तुम कौन होते हो बचाने वाले कहकर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का, डण्डा से मारपीट किये, जिससे मेरे सिर, चेहरा, दाया पसली और बाया पैर में चोट लगा है। मेरी बहन लक्ष्मी देवार को मारपीट से चेहरा, कान में चोट लगी है। पुलिस ने मामले में काउंटर केस दर्ज किया है।