एसपी ने जिले में थाना प्रभारियों का थोक में स्थानातरंण किया
महासमुुंद। एसपी भोजराम पटेल ने जिले की कमान संभालने के तीन माह बाद जिले के थानों और चौकियों में लंबे समय से पदस्थ थाना और चौकी प्रभारियों का थोक में स्थानातंरण किया है। जारी आदेश के तहत कोतवाली थाना प्रभारी सिद्वेश्वर प्रताप सिंह को सरायपाली थाने की कमान सौंपी है। उनके स्थान पर बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर को नियुक्त किया है। इसी क्रम में सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक को सांकरा थाना और सांकरा थाना प्रभारी को इंद्रभूषण सिंह को यातायात शाखा का प्रभारी बनाया गया है। कोमाखान थाना प्रभारी रामावतार पटेल को अपराध शाखा का प्रभारी बनाया गया है उनके स्थान पर सिरपुर चौकी प्रभारी एसआई हर्ष कुमार धुंरधर को नियुक्त किया है। सरायपाली में पदस्थ एसआई विनोद नेताम को बसना थाना प्रभारी बनाया गया है। कोतवाली में पदस्थ एसआई योगेश सोनी को भंवरपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है वहीं भंवरपुर में पदस्थ एसआई नसीमुद्दीन खान को तुमगांव थाने की कमान सौंपी गई है। एसआई विनोद शर्मा को तुमगांव थाने से हटाकर फिर से कोतवाली थाने में पदस्थ किया गया है। बसना थाने में पदस्थ एसआई विजयवार को सरायपाली थाने में पदस्थ किया गया है। बसना में पदस्थ एएसआई विजय कुमार मिश्रा को सिरपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है। एएसआई रणजीत छत्रे को रक्षित केन्द्र से बसना थाना में पदस्थ किया गया है।