महासमुंद। बसना और सांकरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांजा तस्करी करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से एक कार और दो बाइकों के साथ 2.80 लाख रुपए का गांजा जब्त कर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की।
बसना पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एनएच 53 भठौरी चौक के पास घेराबंदी कर ओडि़शा की ओर से आ रही बाइक क्रमांक सीजी 11 एवाय 6449 से आ रहे बाइक सवार तीन लोगों को पकड़ लिया। युवकों ने अपना नाम सरसींवा निवासी राकेश सोनी पिता कार्तिक राम (36), रामकिशोर कश्यप (21) और तीसरे ने अपना नाम जमड़ी थाना हसौद जांजगीर चांपा निवासी प्रेमलाल कश्यप बताया। पुलिस ने उनके पास रखे बैग की जांच की तो उसमें 1 लाख रुपए कीमत का 5 किलो गांजा मिला। जिसे जब्त कर आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट 20 (ख) के तहत कार्रवाई की गई। वहीं सांकरा पुलिस ने भी एक कार और एक बाइक से 9 किलो गांजा बरामद की। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सल्डीह रोड जाममुड़ा के पुल के पास घेराबंदी कर कार क्रमांक सीजी 04 एनआर 3139 और बाइक क्रमांक सीजी 16 जीटी 5117 को रोका। जांच के दौरान कार और बाइक से 1.80 लाख कीमती 9 किलो गांजा जब्त किया। पकड़े गए आरोपियों में बलौदाबाजार निवासी राजेश पटेल (22), बसना निवासी रितेश साहू (21) डिगेपुर निवासी वेदराम पटेल और तमिलनाडु निवासी शेख मोहम्मद (22) को गिरफ्तार किया। परिवहन में प्रयुक्त 3 लाख रुपए कीमत की कार और 20 हजार रुपए कीमत की बाइक जब्त कर नारकोटिक एक्ट 20 (बी) के तहत कार्रवाई की गई।