Friday, March 24, 2023
spot_img

कलेक्टर ने डायरिया से प्रभावित केशरपुर और कंचनपुर का निरीक्षण

महासमुंद। पिथौरा अनुविभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनी के आश्रित ग्राम केशरपुर में डायरिया के प्रकोप से पीडि़त मरीजों से मिलने कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर पहुंचे। केशरपुर मे 60 से अधिक ग्रामीण डायरिया से ग्रस्त हैं। अधिकांश मरीजों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा में हो रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों के इलाज की जानकारी कलेक्टर ने ली और स्वास्थ्य अमले को इस पर लगातार निगाह रखने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा प्रभावित स्थल केशरपुर का भी निरीक्षण किया और स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें मौसमी बीमारियों के दुष्प्रभाव को लेकर भी अलर्ट किया। ग्राम केशरपुर के अतिरिक्त ग्राम सागुनढाप और ग्राम कंचनपुर मे भी डायरिया के प्रकोप की जानकारी मिलने पर कलेक्टर दोनों ग्राम पहुँचे और वहां लगाए गए स्वास्थ्य कैंप का निरीक्षण किया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को अभियान चलाकर प्रभावित ग्राम सहित निकट के सभी ग्रामों में पानी की जांच कर पानी का आवश्यक उपचार करने हेतु निर्देशित किया गया। पिथौरा स्थित अनुसूचित जाति कन्या आश्रम का निरीक्षण किया गया। बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखने का निर्देश अधीक्षिका को दिया गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राकेश कुमार गोलछा, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ मीनाक्षी रॉय तहसीलदार लीलाधर कंवर, नायब तहसीलदार देवेंद्र नेताम, उमेश लहरी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ तारा अग्रवाल सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,749FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles