महासमुंद। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमएससी के भौतिकी व जंतु विभाग के संकाय में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने कॉलेज के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की। जिस पर अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया है। कॉलेज के छात्र नेता प्रतीक चंद्राकर, कुम्भज चंद्राकर, हंसराज चंद्राकर, हर्ष साहू, आर्यन साहू , सूर्यांश शुक्ला आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व कॉलेज के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री चंद्राकर से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान छात्र नेताओं ने श्री चंद्राकर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि वर्तमान में शासकीय वल्लभाचार्य महाविद्यालय महासमुंद में एमएससी भौतिक एवं जंतु विज्ञान की सिर्फ 20-20 सीटे हैं। जिसके कारण उक्त विषय में 20-20 विद्यार्थियों के अलावा जो अन्य विद्यार्थी है वो उक्त विषय अध्ययन करना चाहते हैं वे इसका लाभ नहीं उठा पा रहे है। जिले में उक्त विषयों का यह एकमात्र कॉलेज है। लेकिन सीट कम होने से विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने छात्रहित को देखते हुए सीटे बढ़ाए जाने की मांग की। जिस पर अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने तत्काल इस दिशा में उचित पहल करने का आश्वासन दिया।