महासमुंद। सांसद चुन्नीलाल साहू कार्यालय द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि अपने विधायकी कार्यकाल में जिला को प्रधानमंत्री आकांक्षी जिला में शामिल करने की मांग रखी, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंभीरता से लेते हुए महासमुंद को 10 आकांक्षी जिला में शामिल किया। प्रधानमंत्री ने हर 3 जिलों में एक मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव रखा और ये प्रस्ताव राज्य सरकार की उदासीनता के चलते ठंडे बस्ते में जा रहा था। लेकिन, सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई मांडविया से मिलकर मेडिकल कॉलेज में हो रही लेटलतीफी की जानकारी दी, जिस पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने अधिकारियों से मेडिकल कॉलेज की तत्काल जानकारी मंगवाई और मेडिकल कॉलेज की स्थापना की स्वीकृति दी। मेडिकल कॉलेज खुलने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को डॉक्टरी की पढ़ाई करने अब बाहर अन्य क्षेत्रों में जाना नहीं पड़ेगा। महासमुंद के ही मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर डॉक्टर बनने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं। सांसद चुन्नीलाल साहू के अथक प्रयास एवं तत्परता के लिए लोकसभा मुख्यालय में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सांसद कार्यालय में उनके आगमन पर उनका भव्य स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वागत के दौरान सांसद कार्यालय प्रभारी मोहन साहू, सांसद प्रतिनिधि पवन साहू, पार्षद देवीचंद राठी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कौशिल्या बंसल, भाजपा जिला मंत्री निरंजना शर्मा, मंडल महामंत्री प्रकाश शर्मा, सांसद प्रतिनिधिद्वय सुधा साहू, रोहित चन्द्राकर, राकेश सचदेव, नारेन्द्र गिरी, सीता टोण्डेकर, जनपद सदस्य दिग्विजय साहू, सहकार भारती जिलाध्यक्ष जितेन्द्र साहू, निराश्रित संघ अध्यक्ष जगन्नाथ छुरा, मुन्ना साहू, ईश्वर साहू, महेन्द्र सिका, गोपाल वर्मा, जितेन्द्र साहू, डॉ देवेन्द्र साहू, गिरधर साहू, विक्की गुरूदत्ता, नईम खान, डोमार तांडी, साकेत साहू, राहुल कुमार, महिला मोर्चा नेत्री सुरेखा कंवर, पार्वती साहू, सुनिता साहू, मधु यादव, अरविंद प्रहरे, अल्का पुंज, प्रीति सोनी, जन शिक्षण सेवा संस्थान के नर्सिंग की छात्राओं सहित शहर की जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।