महासमुंद। चांदी के जेवरात के बाद महासमुंद पुलिस ने सोने के जेवरात की तस्करी के आरोप में दो युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 17041 नग अलग-अलग तरह के सोने के आभूषण बरामद की है। जिसकी कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है। दोनों आरोपी कार में ओडिशा से रायपुर की ओर आ रहे थे। पुलिस ने जेवरात सहित कार भी जब्त कर ली है। अमृतसर निवासी आरोपी वहां से सोने के जेवरात लेकर ट्रेन से छत्तीसगढ़ आया और यहां किराए की गाड़ी लेकर ओडिशा की ओर बेचने गया था। सफेद रंग की कार सीजी 04 एमजेड 7131 तेज रफ्तार से आ रही थी। नाका के पास कार को रोका और सवार दोनों युवक से पूछताछ की, लेकिन गोलमोल जवाब देने पर संदेह हुआ और कार की तलाशी ली। कार में काला रंग का बैग मिला। बैग से सोने के आभूषण कान की बाली, टॉप, नाक का लौंग, फुल्ली, नथनी 16285 नग, गेहंू दाना 332 नग, चैन 1 नग, लॉकेट 423 नग कीमती करीब 20 लाख रुपए के संबंध में दस्तावेज न होने पर जेवर व कार को जब्त कर लिया गया। वहीं कार सवार म.नं. 24 गली नंबर 02 ईश्वर नगर टीटी रोड अमृतसर थाना सुल्तानविंड जिला अमृतसर पंजाब निवासी मनप्रीत सिंह व वाहन चालक मौदहापारा वार्ड-36 कल्लू गैरेज के बाजू रायपुर निवासी वहाजउद्दीन को गिरफ्तार किया।