महासमुंद। फ़िल्म पुष्पा में लाल चंदन की लकड़ियों की चोरी के बाद यंहा महासमुंद जिले में भी लाल चंदन लकड़ी की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत पर जांच के बाद एक नामजद आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। सरायपाली पुलिस के अनुसार भौंरादादर निवासी ईश्वर पटेल (45) ने पुलिस से शिकायत की है कि ग्राम भौंरादादर के खसरा नंबर 89 रकबा 0.80 हेक्टेयर खेत के मेड़ में लगे 4 नीम वृक्ष और 2 लाल चंदन वृक्ष को गांव के रेशमलाल पटेल ने बीते 26 मई को काटकर चोरी कर ली है। पुलिस ने मामले में नायब तहसीलदार बसना को पत्र लिखकर उक्त भूमि के मालिकाना हक के संबंध में जानकारी मांगी थी जिस पर उक्त भूमि को ईश्वर पटेल के नाम पर होने की जानकारी दी गई है। जांच में रेशम पटेल द्वारा वृक्षोंं को चोरी कर काटकर ले जाने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है। श्री पटेल ने 4 नीम वृक्ष और लाल चंदन वृक्ष की कीमत करीब 20 हजार रूपए बताई है।