Sunday, May 28, 2023
spot_img

इस जिले में हुआ राष्ट्रीय जैवलिन डे उत्सव व जिला एथलेटिक प्रतियोगिता


महासमुंद। एथलेटिके फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार ओलंपिक में भाला फेंक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा के सम्मान में 7 अगस्त को भाला फेंक की ओपन प्रतियोगिता का फॉरेस्ट ग्राउंड महासमुंद में आयोजन किया गया। पश्चात जिला एथलेटिक प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। जिसमें लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। भाला फेंक प्रतियोगिता में 16 वर्ष से कम 18 वर्ष से कम 20 वर्ष से कम 23 वर्ष से कम और पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों ने महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें 16 वर्ष से कम उम्र में वीरू कुशवाहा प्रथम, दीपेश दीवान द्वितीय 18 वर्ष से कम में कमलेश गीत लहरी प्रथम पूरणमल यादव द्वितीय 20 वर्ष से कम उम्र में रज्जू साहू प्रथम निहाल निषाद द्वितीय 23 वर्ष से कम उम्र में नंद कुमार दीवान प्रथम पुरुष वर्ग में अरुण कुमार प्रथम मुकेश ठाकुर द्वितीय रहे महिला वर्ग में भारती सोनवानी प्रथम ममता पटेल द्वितीय स्थान प्राप्त किये। जिला स्तरीय चयन ट्रायल में 16 वर्ष से कम उम्र में 300 मीटर दौड़ में लक्ष्मीकांत सेन प्रथम गजेंद्र ठाकुर द्वितीय, हरीश ठाकुर तृतीय 800 मीटर दौड़ में जितेन्द्र निषाद, लंबी कूद में नोमेश चंद्राकर, मुकेश धुव, भला फेक में वीरू कुशवाहा, दीपेश दीवान, एवं बालिका में 300 मीटर में रूपाली यादव, 18 वर्ष से कम उम्र 100 मीटर दौड़ में लिशाशु साहू प्रथम मुकेश नायक द्वितीय भुनेश्वर नायक तृतीय 200 मीटर दौड़ में लोमेश चंद्राकर , भेमन धुव 400 मीटर दौड़ में तुलेश्वर नायक, शेखर साहू लंबी कूद में चमन बंजारे प्रथम, हेमंत धुव द्वितीय, गौरव तृतीय, गोला फेंक में प्रखर साहू, उमेग गोलछा, लाला सेठ में कमलेश घृतलहरे, पूनमल यादव, 800 मीटर में प्रतीक साहू, 10000 मीटर पैदल चाल सुभांश शर्मा, 20 वर्ष से कम उम्र में 100 मीटर दौड़ में मुकेश ठाकुर प्रथम, ओंकार दीवान द्वितीय, भावेश कुमार तृतीय, 200 मीटर दौड़ में डिगेश्वर प्रसाद, भावेश कुमार पटेल, 400 मीटर दौड़ में प्रीतराम साहू, राहुल वर्मा, लंबी कूद में टीकम धुव प्रथम, हेमंत धुव द्वितीय, सात्विक वर्मा तृतीय, ऊंची कूद में चमन बंजारे, सात्विक वर्मा, गोला फेक में डिगेश्वर प्रसाद, भाला फेंक में रज्जू साहू निहाल निषाद 20 वर्ष से कम बालिकाओं में 100 मीटर में यामिनी साहू, 1000 मीटर पैदल चाल में दामिनी निषाद, 23 वर्ष से कम उम्र में लंबी कूद में आशीष सामल प्रथम, खिलेश चंद्राकर द्वितीय, सूर्य प्रकाश तृतीय ऊंची कूद में आशीष सामल, सागर यादव, 400 मीटर दौड़ में हूमेन साहू, सतीश देवान, 110मीटर बाधा दौड़ में सतीश कुमार महिला वर्ग में 200 मीटर दौड़ में कांति ठाकुर पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में दिनेश कुमार यादव 200 मीटर में शोभित पटेल विजयी हुए। कार्यक्रम में केके चंद्राकर, श्रीमती इंद्राणी भास्कर, गणेश कुमार कोसले हीरेंद्र कुमार साहू, कांता प्रसाद साहू के योगदान से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में चारुलता गजपाल सचिव एथलेटिक संघ महासमुंद ने सभी उपस्थित गणमान्य लोगों को एवं सभी प्रतिभागियों आभार व्यक्त किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,785FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles