महासमुंद। होटल के पास खड़े कनेकेरा सरपंच पर तीन लोगों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने उनकी शिकायत पर बाइक सवार अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। पुलिस को ग्राम कनेकेरा निवासी सरपंच नीलकंठ साहू ने बताया कि वे 7 अगस्त दोपहर करीब पौने 3 बजे कनेकेरा से महादेव घाट के पास बाइक से जा रहा था, जमुना होटल के पास पहुंचा था तभी वहां पहले से खड़े तीन युवकों में से एक ने कुछ दिन पूर्व गाली देने की बात कहते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और चाकू से वार कर तीनों ने मारपीट की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर धारा 307, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है।