महासमुंद। शुक्रवार का दिन जिले के लिए दुखद रहा। आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में 6 की मौत हो गई जबकि 6 घायल हो गए। इसमें सरायपाली ब्लॉक में ग्राम घाटकछार में दोपहर को खेतों में रोपाई कर रहे दर्जनभर मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिर गई जिसमें 5 मजदूरों की मौत हो गई वहीं 6 घायल गए। घायलों का उपचार सरायपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इधर, दूसरी घटना भंवरपुर चौकी क्षेत्र ग्राम मधुबन निवासी 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।
सिंघोड़ा थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि घाटकछार में शुक्रवार दोपहर को मजदूर रोपाई कार्य कर रहे थे। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से कु जानकी पिता भागीरथी, कु लक्ष्मी यादव पिता मीनू, श्रीमती बसंती नाग पति चीनू नाग, श्रीमती जमोवती पति जयदेव और श्रीमती नोहर मति पति नीलकुमार की मौत हो गई। घटना में पंक्जनीं पति मीनू यादव, श्रीमती पार्वती मालिक पिता नारायण, श्रीमती तपस्वनी पिता नारायण, श्रीमती पुन्नी पति भुरौ, श्रीमती गीतांजलि पति विनोद और श्रीमती शशि मुझी पति अर्जुन घायल हो गए। भंवरपुर क्षेत्र के ग्राम मधुबन निवासी पुनेश कुमार यादव पिता जोहन की मौत हो गई। बताया जाता है कि किशोर पुनेश लूली सरवर ग्राम ललितपुर टिकरा मवेशी चराने गया था। दोपहर करीब 12 बजे बारिश शुरू हुई और बादल गरजने लगा। मृतक बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़ा था और आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।