Monday, March 20, 2023
spot_img

अग्निपथ योजना नौजवानों के साथ धोखा:आप
00 लोकतान्त्रिक तरीके से होगा इसका विरोध

महासमुन्द। आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए कहा है कि यह योजना देश के करोड़ों नौजवानों के साथ धोखा है। जो भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देख रहें हैं या जो तैयारी कर रहें हैं। हिंदुस्तान की फ़ौज आज भी दुनिया की बेहतरीन फ़ौज है। इस बेहतरीन फ़ौज को मोदी कमजोर फ़ौज बनाने की योजना कर रहें हैं। फ़ौज किराये पर देना गलत है। 17 साल में भर्ती के बाद 21 साल में उस युवा को रिटायर कर दोगे। अग्निपथ योजना में चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को बेरोजगार बना दिया जायेगा, हो सकता है कुछ देश विरोधी ताकतें इनका देश के खिलाफ गलत उपयोग भी कर सकतें हैं। क्योंकि उनके मन में बेरोजगारी की निराशा रहेगी? इन युवाओं को पेंशन सहित कोई भी लाभ नहीं मिलेगा तब वह फिर से नौकरी के लिए दर दर भटकेगा? चार साल बाद सिर्फ प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लायक ही रह जायेंगे। उन्होंने इस योजना का विरोध करने वाले युवाओं से कहा है कि इस तरह से हिंसा का सहारा लेकर विरोध ठीक नहीं है अहिंसात्मक तरीक़े से युवाओं को विरोध करना चाहिए।
श्री चन्द्राकर ने कहा सरकार को अग्निपथ योजना वापिस लेनी चाहिए।
और जब तक युवा सक्षम है तब तक स्थाई नौकरी की गारन्टी युवाओं को देना चाहिए। उन्होंने बताया कि सड़क से लेकर संसद तक,आने वाले दिनों में इस योजना का जो युवाओं के साथ मोदी सरकार विश्वासघात कर रही है उसका आम आदमी पार्टी लोकतान्त्रिक तरीक़े से हर जगह आवाज उठाएगी और विरोध करेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,748FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles