Saturday, May 27, 2023
spot_img

सम्बलपुर-टिटलागढ़ रूट पर ट्रेन प्रभावित, जाने कौन सी ट्रेन कब रहेगी प्रभावित


संबलपुर/महासमुंद। टिटलागढ़-थेरुबली और टिटलागढ़-लाखोली सेक्शन के बीच सुरक्षा संबंधी आधुनिकीकरण कार्यों के कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित संबलपुर, 22/04: संबलपुर मंडल के टिटलागढ़-थेरुबली और टिटलागढ़-लखोली सेक्शन पर सुरक्षा संबंधी आधुनिकीकरण कार्यों के कारण ट्रेनों का कैंसिलेशन और शार्ट-टर्मिनेशन 23 अप्रैल और 25 अप्रैल को ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी। प्रभावित ट्रेनों में ट्रेन संख्या 08527/08528 विशाखापत्तनम-रायपुर-विशाखापत्तनम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 23 व 25 अप्रैल 2023 को दोनों दिशाओं से रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 08317/08318 संबलपुर-जूनागढ़ रोड-संबलपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल 2023 को दोनों दिशाओं से रद्द रहेगी। 25 अप्रैल को रायपुर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। ट्रेन नम्बर 26 अप्रैल को जूनागढ़ रोड से छूटने वाली 08276 जूनागढ़ रोड- रायपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। शॉर्ट-टर्मिनेशन / शॉर्ट-गाड़ियों की शुरुआत 23 को संबलपुर से छूटने वाली ट्रेन संख्या 18301 संबलपुर-रायगढ़ा एक्सप्रेस टिटलागढ़ तक चलेगी। इसलिए, टिटलागढ़ और रायगड़ा के बीच इस ट्रेन की कोई सेवा नहीं होगी। ट्रेन संख्या 18302 रायगड़ा-संबलपुर एक्सप्रेस रायगड़ा के बजाय 23 अप्रैल को टिटलागढ़ से शुरू होगी। इसलिए, टिटलागढ़ और रायगड़ा के बीच इस ट्रेन की कोई सेवा नहीं होगी। 22 अप्रैल को हावड़ा से छूटने वाली ट्रेन संख्या 18005 हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस को टिटलागढ़ में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और 23 अप्रैल को टिटलागढ़ से हावड़ा के लिए 18006 एक्सप्रेस के रूप में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। 23 अप्रैल को जगदलपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 18006 जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस को रायगड़ा में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और 23 अप्रैल को रायगड़ा से जगदलपुर के लिए 18005 एक्सप्रेस के रूप में शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा। 18005/18006 की सेवा 23 अप्रैल को टिटलागढ़ एवं रायगढ़ा के बीच निरस्त रहेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,782FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles