नाबालिक को जान से मारने का प्रयास तीन आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद। भगवान में भोग लगाने की बात को लेकर तीन लोगों ने नाबालिग की बेदम पिटाई कर जान से मारने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम पतेरापाली की है। थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने बताया कि 28 फरवरी 2023 को कठिया वार्ड 2 अभनपुर जिला रायपुर निवासी प्रार्थी मनीष सिन्हा अपनी छोटी बहन को 24 फरवरी को जय गुरूदेव मानस आश्रम पतेरापाली के सेवादारों नरेश पटेल, भोजराम साहू, राकेश दीवान द्वारा जान से मारने की नियत से मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। उसने बताया था कि आरोपियों ने उनकी बहन के साथ डण्डे से मारपीट कर जलती हुये लकड़ी को मुंह में डाल दिया था जिससे उसके पैर जांघ, पीठ ,दोनों भुजा गला, मुह एवं होठ , जीभ, तालु को जलाया था इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। ईलाज के लिए उन्हें बागबाहरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीडिता का मुलाहिजा कराया गया जिसमें डाक्टर द्वारा पीडि़ता की चोंट की प्रकृति गंभीर होना और समय में ईलाज नही होने पर मृत्यु होना संभव लेख किया गया था। उक्त शिकातय की जांच के दौरान आरोपियों के द्वारा अपराध का घटित करना पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 307,294,506,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस से बचने आरोपियों के ग्राम पतेरापाली स्थित आश्रम में छिपे थे। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने बताया कि भोग लगाने के संबंध में उनका विवाद बालिका से हुआ था , गुस्से में आकर उन्होंने ऐसा कृत्य किया है। घटना में प्रयुक्त एक लकडी का डण्डा एवं एक नग जले हुये लकडी का डण्डा को आरोपियो से जब्त कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपियों पतेरापाली निवासी नरेश उर्फ सोनू पटेल 28, भैंसातरा थाना राजिम जिला गरियाबंद निवासी भोजकुमार साहू 27, और भालूचुआं थाना बागबाहरा निवासी राकेश कुमार दीवान 40 शामिल है। कार्रवाई में एएसआई जनक पटेल, एएसआई तिलक ठाकुर, प्रधान आरक्षक सतीश शर्मा, आरक्षक इंद्रजीत साहू शामिल रहे।