महासमुंद। ग्राम बेमचा में संदेहास्पद परिस्थितियों में मिली संतोष सेन की हत्या उसकी प्रेमिका ने नए प्रेमी घनाराम यादव के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने आरोपी और उसकी नाबालिग प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीते 26 जनवरी को बेमचा के मौलीभाठा आम बगीचा में बेमचा निवासी संतोष सेन का शव मिला था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु की थी। पुलिस ने जांच में पाया था कि मृतक युवक के शरीर में कई जगह चोट के निशान और गले में बेल्ट कसा हुआ पाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (पु) महासमुंद श्रीमती मंजूलता बाज एवं थाना सिटी कोतवाली प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक गरिमा दादर के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण के अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया था। मामले में जानकारी जुटाई, तब पता चला कि मृतक संतोष का गांव की ही एक नाबालिग लडकी के साथ प्रेम संबंध था। मृृतक व लड़की आपस में मिलना जुलना एवं बातचीत करते थे। टीम को यह भी जानकारी मिली कि उक्त नाबालिक लडकी का मृतक के अलावा एक अन्य युवक ग्राम लाफिन कला निवासी घना राम यादव उम्र 23 वर्ष के साथ भी प्रेम संबंध हैं। टीम ने संदेह के आधार घनाराम एवं मृतक की प्रेमिका स पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि 25 जनवरी को मृतक संतोष की नाबालिक प्रेमिका अपने नए प्रेमी घनाराम के साथ घूमने को लिए भीमखोज खल्लारी मंदिर गई थी। वापस आने पर मृतक प्रेमिका को फोन लगा कर आम बगीचा के पास मिलने बुलाया, इसके बाद नाबालिग प्रेमिका ग्राम बेमचा के आम बगीचा के पास मिलने गई। इस दौरान प्रेमिका और मृतक संतोष सेन के बीच बार-बार फोन लगाने पर नहीं उठाने की बात को लेकर विवाद हुआ। जिस पर मृतक ने लड़की का फोन तोड दिया। बाद में प्रेमिका के मनाने पर मृतक ने अपना एक फोन प्रेमिका को दे दिया। पश्चात रात में मृतक ने प्रेमिका को फिर से मिलने बुलाया तब उसकी नाबालिग प्रेमिका फिर मिलने गई, जहां मृतक प्रेमिका को किससे फोन पर बात करती हो कहने लगा। इसी बात पर दोनों में फिर से बहस हुआ और मृतक अपनी प्रेमिका से बोला कि उस लडके को बुलाओ जिससे तुम बात करती हो, मृतक के बोलने पर उसकी नाबालिक प्रेमिका ने अपने दूसरे प्रेमी घनाराम को फोन करके बुलाया। जब घनाराम घटना स्थल पहुंचा तो तीनों के बीच में विवाद और मारपीट हुआ। इसी दौरान आरोपी घनाराम एवं नाबालिक प्रेमिका दोनों ने मिलकर मृतक के बेल्ट से ही मृतक संतोष की गला घोट कर हत्या कर दी। उसके शव को बरगद पेड के नीचे रख दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बेल्ट, बाइक एवं मोबाइल फोन एवं विधि से संघर्षरत बालिका से एक मोबाईल फोन जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।