Tuesday, June 6, 2023
spot_img

स्वच्छ व स्वस्थ समाज निर्माण में सभी समाज की भूमिका अहम : भोजराम पटेल

अपराध और नशे पर लगाम लगाने एसपी ने की समाज प्रमुखों के साथ बैठक*



महासमुंद। स्वच्छ और स्वस्थ समाज की परिकल्पना तभी सभंव है जब कानून का पालन हो। समाज मे अपराध और नशा बड़ी बुराई जिसका नियंत्रण सभी के सहयोग से सभंव है इसके लिए सभी समाजजनों को अपना पूर्ण योगदान देना होगा। उक्त बातें शनिवार को एसपी भोजराम पटेल ने सर्व समाज के साथ आयोजित बैठक में समाज प्रमुखों से कही।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष में पुलिस और समाज प्रमुखों व नागरिकों के की बैठक आहूत की। बैठक में पुलिस अधिकारी के अलावा सर्वसमाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में किसी भी अपराध को रोकने में पुलिस और समाज की क्या भूमिका हो सकती है इस विषय पर चर्चा की। श्री पटेल ने कहा कि कोई भी समाज तभी तरक्की कर सकता है जब सभी ओर शान्ति का वातावरण हो तथा लोग सामाजिक संस्थाओं में विश्वास रखे। यही वजह है कि राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में पुलिस का अहम योगदान माना जाता हैं। यदि आज हमारी सभी संस्थाएं व्यवस्थित ढंग से चल रही हैं लोग कानून को तोड़ने की बजाय उनका पालन कर रहे हैं तो केवल पुलिस के कारण ही सम्भव हो सका हैं। पुलिस की वजह से ही अपराधी अपराध करने से डरते हैं। अगर पुलिस ना होती तो समाज में डकैती, खून-खराबा, चोरी जैसी वारदातें काफी अधिक बढ़ जाती है और इन सब का शिकार सामान्य गरीब परिवार और आम जनता और प्रमुख रूप से समाज ही होता है। इसलिए सभी समाज को भी आगे आना और महत्वपूर्ण हो जाता है। श्री पटेल ने कहा की नशा एक प्रकार की सामाजिक बुराई है जिसमें नशे के व्यापार करने वाले लोगों या तस्करों पर लगातार पुलिस कार्रवाई करती है साथ ही जो लोग नशे के आदी हैं एडिक्ट हैं उन लोगों के लिए भी लगातार पुलिस प्रयास करती है। लेकिन वह व्यक्ति कहीं ना कहीं किसी ना किसी समाज का ही व्यक्ति है तो इस दिशा में समाज को भी अथक प्रयास करना चाहिए और प्रत्येक समाज में नशा ना करने चाहे वो किसी भी रूप में हो की शपथ ली जानी चाहिए और इस तरह से पुलिस का सहयोग करना चाहिए। आज जो है नशे के स्वरूप में विभिन्न प्रकार के जो परिवर्तन हो रहे हैं उन पर भी समाज का ध्यान आकृष्ट कराया तथा अपने सामाजिक बैठकों में वह सम्मेलन में इन मुद्दों को उठा कर के समाज के भविष्य को सुरक्षित रहने हेतु विशेष आग्रह किया गया नशा ही मूल समस्या का जड़ है उसके बाद ही व्यक्ति किसी भी अपराध की ओर बढ़ता है। श्री पटेल ने यातायात जागरूकता की दिशा में भी समाज को पुलिस के साथ कदम से कदम बढ़ा कर सहयोग करने कहा। क्योंकि यातायात नियम समाज के लिए ही है जब समाज सुरक्षित रहेगा समाज के लोग सुरक्षित रहेंगे तभी यातायात जागरूकता कार्यक्रम सफल हो सकेगा उन्होंने कहा कि नाबालिग बच्चों को वाहन किसी भी हाल में कतई ना चलाने दे इसकी निगरानी स्वयं माता-पिता करें। सामाजिक स्तर पर इस बात को रखें और जितना हो सके यातायात नियमों का पालन हेतु प्रत्येक समाज की बैठक में लोगों सहमति प्राप्त करें। तभी जनजागृति कार्यक्रम सफल हो पाएगा। पुलिस के पास आजकल  देखने में आ रहा है कि लगातार पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद या छोटी-छोटी बातों को लेकर पुलिस थाने की ओर रुख कर लेते हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पति-पत्नी व्याख्या छोटे-मोटे घरेलू विवाद को लेकर थाने आते है। जिसकों पारिवारिक और सामाजिक स्तर पर सुलझाया जाना चाहिए पुलिस हमेशा अंतिम विकल्प होना चाहिए और सामाजिक बैठकों का समाज की बैठकों में भी इन मसलों पर समाज को आगे आकर इस पर पहल करनी चाहिए तभी एक सभ्य समाज का निर्माण हो सकेगा। बैठक में डीएसपी मुख्यालय श्रीमती मंजू लता बाज, डीएसपी अजय शंकर त्रिपाठी के अलावा समाज के प्रबुद्ध जन व अमृतलाल भोई अध्यक्ष कोलता समाज महासमुंद,रविंद्र कुमार साहू कोलता समाज बसना, जसवंत साहू कोलता समाज महासमुंद, हरिचरण प्रधान अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कोलता समाज,दुबराज प्रधान खोलता समाज सरायपाली, महेंद्र साहू  समाज सरायपाली, नेहरू लाल पटेल उपाध्यक्ष सरायपाली, त्रिलोचन पटेल संरक्षक सरायपाली, सनमान दीवान कंवर समाज महामंत्री, हरीश कुमार दीवान जिलाध्यक्ष कंवर समाज युवा, धर्मदास साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ महासमुंद, होरी लाल पांडे अध्यक्ष ब्राह्मण समाज, परमेश्वर निर्मलकर बागबाहरा, कुणाल चंद्राकर अध्यक्ष युवा कुर्मी समाज, वीरेंद्र चंद्राकर अध्यक्ष कुर्मी समाज, परसराम सचदेवा अध्यक्ष पूज्य सिंधी पंचायत महासमुंद, रेखा राम बघेल जिला सचिव, दिनेश बंजारे प्रदेश अध्यक्ष युवा सतनामी समाज, एसआर बंजारे महासचिव सतनामी समाज, केआर मुक्जा जिलाध्यक्ष गाड़ा समाज महासमुंद, उत्तम शर्मा महासमुंद, हरीश कृष्णानी कोषाध्यक्ष सिंधी समाज, चंद्र बदन मिश्रा महासमुंद, उदय भानु सिंह ध्रुव अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक महासमुंद, हितेश्वर ध्रुव सर्व आदिवासी समाज सचिव महासमुंद महासमुंद, नोहर सिंह टांडी गाड़ा समाज महासमुंद, जीवरखन निर्मलकर सूअर माल परीक्षेत्र, राम गोपाल तिवारी कोषाध्यक्ष महासमुंद, रूपचंद साहू कोषाध्यक्ष महासमुंद, तुला राम साहू उपाध्यक्ष महासमुंद, चित्र कुमार भारती ब्लॉक अध्यक्ष सतनामी समाज महासमुंद, मनीष शर्मा ब्राह्मण समाज महासभा, बसंत सिन्हा अध्यक्ष सर्व समाज ओबीसी महासमुंद, पवन पटेल जिला अध्यक्ष मरार पटेल समाज महासमुंद, डागेईश्वर निर्मलकर बागबाहरा, लोकेश मांझी जिला उपाध्यक्ष महासमुंद, कमल पटेल अखिल भारतीय अघरिया समाज रायगढ़, सुरेंद्र सिंह ठाकुर जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ध्रुव गोंड समाज महासमुंद, भीखम ठाकुर बागबाहरा, मनराखन ठाकुर जिलाध्यक्ष महासमुंद, एम एल ध्रुव महासमुंद, हेमसागर बिंझवार कार्यकारी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग बागबाहरा महासमुंद, फूल सिंह ध्रुव बागबाहरा ब्लॉक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, अजय ध्रुव बागबाहरा मीडिया प्रभारी सर्व आदिवासी समाज महासमुंद महासमुंद, रवि निषाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निषाद समाज बागबाहरा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,802FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles