महासमुंद। जिला जेल से प्रहरी को कचरा फेकने के दौरान चकमा देकर फरार कैदी को पुलिस और साइबर सेल की टीम ने सप्ताहभर गिरफ्तार कर लिया। कैदी धारा 457, 380 के तहत एक वर्ष की सजा काट रहा था।
शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि 24 नवंबर को जिला जेल में सजा काट रहा बंदी वार्ड 7 रानी सागरपारा पिथौरा निवासी नकुल पटेल (23) को जेल का कचरा फेंकने जेल से बाहर लाया गया था इसी दौरान वह मुख्य प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया था। सूचना पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। फरार कैदी को गिरफ्तार करने साइबर टीम को निर्देशित किया गया था। टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फरार कैदी नकुल के हुलिए से मेल खाता एक व्यक्ति रानीसागर पिथौरा के नया मैदान में देखा गया है। सूचना पर साइबर सेल की टीम पिथौरा पहुंच घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की। वह नकुल पटेल ही निकला। टीम ने उसे सिटी कोतवाली महासमुंद के सुपुर्द किया। यह पूरी कार्रवाई उपनिरीक्षक नसीमुद्दीन, साइबर सेल प्रवीण शुक्ला, ललित चंद्रा, मिनेश ध्रुव, आरक्षक डिग्रीलाल, संदीप भाई, वीरेंद्र साहू, देव कोसरिया, जितेंद्र बाघ, चम्पलेश ठाकुर, संतोष सांवरा, शुभम पांडे, छत्रपाल सिन्हा, मुकेश चंद्राकर, सुखनंदन निषाद, विकास चंद्राकर, अनिल नायक द्वारा की गई।