स्वास्थ्य विभाग ने शासन को भेजा वैक्सीन के लिए मांग पत्र
महासमुंद। नए साल में जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना संक्रमण के नए वेरियंट से लोगों को सुरक्षित करने जिले में बचे हुए लोगों को जल्द ही वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने शासन को मांग पत्र भेज दिया है।
वैक्सीन की आपूर्ति होते ही विभाग द्वारा प्रीकाशन डोज लगाने का काम शुुरु हो जाएगा। जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 18 से 44 प्लस के 49.20 और 45 से 59 प्लस के 35.02 फीसदी लोग प्रीकाशन डोज नहीं लगवा पाए हैं। बता दें कि शासन ने प्रीकाशन डोज के लिए अगस्त में आजादी अमृत महोत्सव के तहत 30 सितंबर तक नि:शुल्क में प्रीकाशन डोज की सुविधा दी थी। इसके बाद भी करीब 50 फीसदी लोग प्रीकाशन डोज नहीं लगवा पाए। चीन में कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ 7 से बिगड़े हालात और कुछ अन्य देशों में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केन्द्र सरकार ने संक्रमण रोकने की कवायद शुरु कर दी है। इसके तहत लक्षण वाले लोगों का कोविड टेस्ट के साथ अंतरराज्यीय सीमा से जिले में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच की जा रही है।
जानिए वैक्सीन के लिए भेजी गई मांग
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 18 से 44 और 45 से 59 प्लस के छुटे हुए लोगों को प्रीकाशन डोज लगाने के लिए कोविडशील्ड वैक्सीन की करीब 4 लाख डोज की मांग की है। इसके साथ ही कार्बोवैक्स की करीब 30 हजार और कोनावैक्स की करीब 12 हजार डोज के लिए मांग से शासन से की जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अरविंद गुप्ता का कहना है कि कुछ दिन पूर्व ही मांग पत्र शासन को भेजी गई है। वैक्सीन की आपूर्ति जैसे ही होगी जिले में प्रीकाशन डोज के छुटे हुए बच्चों को वैक्सीनेशन किया जाएगा।
वैक्सीनेशन के लिए शेष बचे बच्चे
वर्ग लक्ष्य प्रथम द्वितीय 12 से 14 प्लस-52633 46327 35139
15 से 17 प्लस- 65321 48121 47373
प्रीकाशन डोज के लिए शेष व्यक्ति
वग लक्ष्य वैक्सीन शेष
18 से 44- 482988 247300- 235688
45 से 59- 190875 124037- 66838