Monday, March 20, 2023
spot_img

ऑनलाइन ठग गिरोह पश्चिम बंगाल में पकड़ाया, 14 युवती समेत 22 गिरफ्तार

रायगढ़। ऑनलाइन ठगी करने वाले 22 सदस्यीय के गिरोह का पकड़ने में रायगढ़ पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरोह को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। जिसमें 14 युवतियां भी शामिल हैं। आरोपियों ने अब तक 71 लोगों से एक करोड़ रुपये का फ्रॉड किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। इसमें से युवतियों को जमानत मिल गई। वहीं बाकी आठ आरोपियों को पुलिस रायगढ़ लेकर पहुंची है। 
मामले में जानकारी एते हुए पुलिस ने बताया कि रायगढ़ जिले के पुसौर थाने में ऑनलाइन ठगी का एक मामला दर्ज हुआ था। उसी की जांच में रायगढ़ पुलिस की टीम सुराग तलाशते हुए पश्चिम बंगाल तक जा पहुंची। वहां एयरपोर्ट के पास किराये पर फ्लैट लेकर फ्रॉड का धंधा चल रहा था। पुलिस ने फ्लैट में दबिश देकर 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस इसमें से आरोपी युवकों को ट्रांजिट रिमांड पर रायगढ़ लेकर आई है। एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि ऑनलाइन ठगी के करीब 71 प्रकरण अब तक सामने आएं हैं, जो अलग-अलग राज्यों से हैं। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में भी ऑनलाइन ठगी के मामले दर्ज हैं। इन आरोपियों के इसमें भी शामिल होने की बात आ रही है। एसपी मीणा का यह भी कहना है कि आरोपियों के डायरी से जांच में करीब एक करोड़ की ठगी का खुलासा हुआ है। पूछताछ में रकम और बढ़ने की संभावना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,746FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles