महासमुंद। संबलपुर मंडल में टिटिलागढ़-लखोली खंड पर संरक्षा संबंधी आधुनिकीकरण कार्यों के कारण आगामी 1मई को निम्नलिखित रेल सेवाएं प्रभावित होंगी। ट्रेन नंबर 08527/08528 विशाखापत्तनम-रायपुर-विशाखापत्तनम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 01.05.2023 को दोनों दिशाओं से रद्द रहेगी। 1 मई को रायपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 08275 रायपुर- जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। 2 मई को जूनागढ़ रोड से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 08276 जूनागढ़ रोड- रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। इसी तरह कुछ ट्रेनों का डायवर्जस किया गया है। जिसमें 30 अप्रैल को तिरुपति से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 17482 तिरुपति- बिलासपुर एक्सप्रेस अपने वर्तमान मार्ग टिटिलागढ़-लखोली-रायपुर के बजाय टिटिलागढ़- संबलपुर- इब- बिलासपुर के रास्ते परिवर्तित मार्ग में चलाई जाएगी।