Wednesday, March 22, 2023
spot_img

जपं अध्यक्ष यतेंद्र साहू पर सदस्यों ने लगाया सीईओ व सदस्यों के साथ अपमान का आरोप

सरकारी दस्तावेजों में भी कांट-छांट का आरोप, कार्रवाई के लिए कलेक्टर से की शिकायत


महासमुंद। महासमुंद जनपद पंचायत के अध्यक्ष यतेन्द्र साहू के खिलाफ सभापतियों और कुछ सदस्यों ने मोर्चा खोलते हुए उन पर सीईओ और सभापतियों के अपमान का आरोप लगाया है। मामले में सोमवार को कलेक्टर से लिखित शिकायत की है। शिकायत में सरकारी दस्तावेजों में काट छांट का भी आरोप लगाया गया है और कार्रवाई की मांग की है।
जनपद सभापतियों द्वारा कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर को सोंपे शिकायत पत्र में लिखा है कि जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू द्वारा जनपद सभापतियों एवं जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का अपमान किया गया है, उन पर कार्रवाई की जाए। सभापतियों ने बताया है कि विगत दिनों जनपद सभागार में सामान्य प्रशासन की बैठक रखी गई थी, जिसमें छः सभापति ( 5 सभापति एक स्वयं अध्यक्ष कुल छः सदस्य) विभिन्न विषयों पर चर्चा कर पूर्ण सहमति के आधार पर प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें सभी ने हस्ताक्षर भी किया। सभी के जाने के बाद जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू के द्वारा जनपद सीईओ के समक्ष कार्यवाही पंजी को शाखा लिपिक राजेश शर्मा के हाथों से बलपूर्वक छीन कर सभी पारित प्रस्तावों को पुनः कोरम पूरा ना होना बोलकर अपनी कलम द्वारा सभी पारित प्रस्तावों को कांट-छांट कर लिखा गया और दोबारा स्वयं द्वारा पुनः हस्ताक्षर किया गया। अध्यक्ष के इस रवैये से सभी सभापतियों में गहरी नाराजगी है। शिकायतकर्ताओं में रमाकांत ध्रुव ,राधेश्याम ध्रुव ,राजू दुज बाई, अश्वनी सचिन गायकवाड़, अजय मंगल ध्रुव, सरिता राकेश चन्द्राकर, ऐश्वर्य लक्ष्मी साहू, घासू राम दीवान, अश्वनी होमन दीवान, कुंती कमलेश, निधि लोकेश चंद्राकर,कुणाल चन्द्राकर, अरिन चन्द्राकर, विक्रम महिलांग, सावित्री रोहित चन्द्राकर मौजूद रहे। इस सम्बंध में जनपद अध्यक्ष से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

*पर्सनल असिस्टेंट की भी शिकायत*
शिकायत में अध्यक्ष के पर्सनल असिस्टेंट का उल्लख किया गया है। सदस्यों ने बताया है कि देवा जलक्षत्री नामक व्यक्ति को उनके द्वारा रखा गया है जिस पर 2018 में सीइओ जनपद पंचायत महासमुन्द की फर्जी साईन कर ग्राम तुरेंगा, रामखेडा, के गरीब लोगों के आवास का पैसा छग राज्य ग्रामीण बैंक से आहरण करने की कोशिश किया गया था उसने कुछ का पैसा आहरण भी कर लिया था। जिसकी शिकायत आज भी पटेवा थाना में दर्ज है। जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई लंबित है। इसमें में एसपी को ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर यह कहा गया है कि तथा कथित पर्सनल असिस्टेंट पर कार्रवाई के लिए सीईओ के प्रतिवेदन के बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। अगर तीन दिनों के अंदर उक्त व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे सभी कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन एवं अनशन करेंगे। कलेक्टर ने मामले में जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
*सीईओ ने भी कलेक्टर और थाने में की शिकायत*
सीईओ ने भी मामले की लिखित शिकायत कलेक्टर और थाने में की है। सीईओ निखत सुल्ताना से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि बैठक के बाद हस्ताक्षर कर कार्रवाई बंद कर दी गई। बाद जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने लिपिक से रजिस्ट छीना और उसमें कांट- छांट की। मैंने इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर और थाने में की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,745FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles