Tuesday, March 21, 2023
spot_img

आज होगी सभा देशभर से 3 सौ संत पहुंचे रायपुर, हिंदू राष्ट्र व धर्मांतरण पर भरेंगे हुंकार


रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को विश्व हिंदू परिषद की धर्म सभा होगी। इसमें शामिल होने के लिए लगभग 300 संत रायपुर आने वाले हैं। अधिकांश संत फहुँच चुके हैं। धर्म सभा से पूर्व शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के नेताओं और संतों ने प्रेसवार्ता ली। इसमें धर्मांतरण को लेकर संतों ने तीखे सवाल किए। विश्व हिंदू परिषद के इस यात्रा के संयोजक चंद्रशेखर वर्मा ने बस्तर में धर्मांतरण बढ़ने का दावा करते हुए कहा कि बस्तर में तेजी से बढ़ रहे नक्सलवाद की समस्या के पीछे चर्च है। चर्च और उससे जुड़े हुए लोगों ही वहां के मुख्य षड्यंत्रकारी हैं। उन्हीं की वजह से ये समस्या बनी हुई है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बस्तर के 400 से ज्यादा गांवों में चर्च बनाए गए हैं। पिछले 10 सालों में यहां एक भी चर्च नहीं था और न ही कोई इसाई व्यक्ति । दावा किया जाता है कि वहां कोई धर्मांतरण नहीं हुआ, तो फिर ईसाई कहां से आ गए। चर्च कहां से आ गए। यह विचारणीय है। 
देश में वहीं राज करेगा, जो हिंदू राष्ट्र की बात करेगा’
इस दौरान संतों ने कहा कि देश में वहीं राज करेगा, जो हिंदू राष्ट्र की बात करेगा। सरगुजा और बस्तर में आदिवासी लड़कियों से दूसरे धर्म वर्ग के लोग शादी कर रहे हैं। उनकी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। मामले में प्रशासन उदासीन है। चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि 18 फरवरी को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जगहों पर में संतों ने पदयात्रा शुरू की थी, जो अब रायपुर में पहुंच चुकी है। धर्मसभा के रूप में इसका कल समापन होगा। धर्म सभा में करीब 300 संत पहुंचेंगे। इसमें जूना अखाड़े हरिद्वार के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज, काशी से जितेंद्रानंद सरस्वती, युधिष्ठिरलाल शदाणी दरबार रायपुर, देहरादून से साध्वी डॉ. प्राची आर्य, उज्जैन से बालयोगी योगेश्वर उमेशनाथ, पुष्पेंद्र पुरी, राजीवलोचन दास चित्रकूट धाम, यूपी के गोरखपुर जिले के गौरेला से स्वामी परमात्मानंद, दंतेवाड़ा से स्वामी प्रेम स्वरूपानंद, महामंडलेश्वर स्वामी सर्वेश्वर दास कोटमी सुनार, राधेश्याम दास सेत गंगा बिलासपुर, आचार्य राजेश दास तुरंगा रायगढ़, रामानंद सरस्वती बाटीडांड बलरामपुर, सीताराम दास बिलासपुर, श्यामदास जांजगीर, रामरूप दास त्यागी मद्कूदीप समेत कई संत शामिल होंगे। इसके अलावा देश के अलग-अलग मठों से संत भी रायपुर पहुंच चुके हैं। कल धर्म सभा में भारतीय संस्कृति, हिंदू राष्ट्र, धर्मांतरण आदि विषयों पर विचार रखेंगे।दो लाख हनुमान चालीसा बांटी
संतों ने 30 दिनों की पदयात्रा में दो लाख हनुमान चालीसा, दो लाख हुनमान लाकेट, 1 लाख रामचरित मानस और भागवत गीता प्रसाद के रूप में बांटी। कई जगह धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान ढाई लाख लोगों ने भाग लेकर साप्ताहिक हनुमान चालीसा, हिंदू राष्ट की मांग, मेरा गांव धर्मांतरणमुक्त गांव का संकल्प लिया गया। इसी क्रम में 18 मार्च को रायपुर के 134 बस्तियों में संतों ने पदयात्रा निकाली। प्रेसवार्ता में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेश तिवारी, हिंदू जागरण यात्रा संयोजक चंद्रशेखर वर्मा, विश्व हिंदू परिषद के मंत्री विभूति भूषण पांडे मौजूद रहे। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,749FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles