महासमुंद। इंडियन सोसायटी ऑफ ड्राई लैंड एग्रीकल्चर आईसीएआर केंद्रीय बारानी कृषि अनुसंधान संस्थान एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में क्रीडा, हैदराबाद, तेलंगाना में बीते 22-24 दिसंबर तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में महासमुंद केविके ने कृषि विज्ञान केंद्र प्रमुख डॉ.एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक एस के वर्मा के मार्गदर्शन में संचालित परियोजना द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं भविष्य की योजनाओं का प्रदर्शन किया। जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र, (छग) ने केवीके द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं प्रयासों का शोध सारांश, पोस्टर प्रेजेंटेशन एवं प्रदर्शनी स्टॉल में भाग लेकर अपने उत्पादों एवं कार्यों को प्रदर्शित किया। स्टॉल का अवलोकन डॉ. पंजाब सिंह चांसलर आरएलबीसीएयू और सेक्रेटरी डीएआरई एंड डीजी आईसीएआर, नई दिल्ली डॉ. वी.के. सिंह डायरेक्टर क्रीडा, हैदराबाद डॉ. जेएनवीएस प्रसाद डायरेक्टर टीडीएस निकरा परियोजना एवं अटारी डायरेक्टर डॉ. एस. आरके सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने ने केविके के कार्यों की सराहना की तथा मार्गदर्शन किया। इस कार्यों हेतु कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ. साकेत दुबे, विषय वस्तु विशेषज्ञ (उद्यानिकी) सह प्रभारी अधिकारी निकरा परियोजना एवं आशीष मसीह, एसआरएफ निकरा परियोजना उपस्थित रहे। आयोजन में कृषि विज्ञान केंद्र को शोध सारांश, पोस्टर प्रेजेंटेशन एवं प्रदर्शनी स्टॉल हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया।