संदिग्ध व लक्षण वाले जिले में प्रवेश करने वालों का किया जा रहा कोविड टेस्ट
महासमुंद। चीन में तबाही मचा रहे कोरोना के नए वेरियंट बीएफ 7 को रोकने के लिए प्रशासन एक बार फिर से मुस्तैद हो गया है। शासन के निर्देश पर प्रशासन ने जिले की अंतरराज्यीय सीमा पर संदिग्ध और लक्षण वाले मरीजों की जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार जिले के सरायपाली ब्लॉक स्थित रेहटीखोल और बागबाहरा ब्लॉक के टेमरी सीमा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैनात टीम ने जिले में प्रवेश करने वाले संदिग्ध और सर्दी-खांसी, बुखार जैसे लक्षण वाले लोगों का कोविड टेस्ट शुरु कर दिया है। अच्छी खबर है कि अभी तक हुई जांच में एक भी कोरोना संक्रमित सामने नहीं आया है। कोविड के नोडल अधिकारी डॉ क्षत्रपाल चंद्राकर ने बताया कि प्रतिदिन यहां पर 30-40 लोगों का कोविड रेपिड टेस्ट किया जा रहा है। टीम को फिलहाल संदिग्ध और जिनमें कोविड के लक्षण दिखाई दे रहे है उन्ही की जांच करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा जिले के सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना संक्रमितों की पहचान करने के लिए लक्षण वाले लोगों की जांच की जा रही है।
बीते वर्ष 33 हजार हुए थे संक्रमित
बीते दो सालों के अंदर जिले से 33908 कोरोना संक्रमित हुए थे। अच्छी बात है कि इसमें संक्रमितों में 33009 स्वास्थ्य हुए और 899 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। फिलहाल, जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं हैं। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने कोविड से निपटने के लिए लगभग सभी आवश्यक तैयारी कर ली है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण रोकने के लिए लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है।