Sunday, May 28, 2023
spot_img

मॉकड्रिल कर कोरोना की तैयारियों का स्वास्थ्य विभाग ने लिया जायजा

वेंटिलेटर, पैथोलॉजी लैब, आक्सीमशीन, दवाइयों सहित अन्य संसाधनों की भी जांच

महासमुंद। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज सोमवार को मेडिकल कॉलेज सबंद्ध जिला अस्पताल में मॉकड्रिल किया गया। मॉकड्रिल के साथ ही कोरोना के इलाजके उपयोग में लाए जाने वाले उपकरण, वेंटिलेटर, पैथोलॉजी लैब, आॅक्सीमशीन, दवाइयों सहित अन्य संसाधनों की भी जांच की गई।
बता दें कि पिछले एक पखवाड़े से देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय नई दिल्ली से एक बार फिर कोविड से निपटने की तैयारियों को लेकर निर्देश प्राप्त होने के बाद आज मेडिकल कॉलेज  सबंद्ध जिला अस्पताल में कोरोना को लेकर तैयारियों का जायजा सहित मॉकड्रिल किया गया। जिसमें फीवर क्लीनिक से कोविड पॉजिटिव मिलने की सूचना के बाद एम्बूलेंस रवाना किया गया। एम्बूलेंस में पूरे एहतियात और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मरीज को कोविड केयर सेंटर लाया गया। जहां उसकी प्राथमिक जांच की गई, जिसमें बीपी, हार्ट बिट, आॅक्सिजन लेबल की जांच की गई। पश्चात मरीज की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती किया गया जहां उसका इलाज प्रारंभ हुआ। इस प्रकार कोरोना मरीज की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हुई। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ छत्रपाल ने बताया कि यदि मरीजों को भर्ती कराने की स्थिति निर्मित होती है तो मेडिकल कॉलेज में 10 आईसीयू बैड और 20 आॅक्सीजन बैड पूरी तरह से तैयार है।
जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीज, सावधानी जरूरी
पिछले एक पखवाड़े से जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। प्रतिदिन दो से तीन मरीज मिल रहे हैं। जिले में रविवार तक की स्थिति में 17 एक्टीव मरीज हैं। ये सभी मरीज होम आईसोलेशन में उपचार का लाभ ले रहे हैं।  सीएचएमओ डॉ एसआर बंजारे ने कहा कि जिले में लगातार कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है। कोरोना से बचने के लिए ऐहतियात बरतना बहुत जरूरी है। जिन्हें सर्दी, जुखाम और खांसी की शिकायत हो वे अपनी नजदिकी स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल में जांच कराएं और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाएं साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करें। जिले के कोविड सेंटरों में कोरोना इलाज के लिए पर्याप्त बेड की व्यवस्था है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,785FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles