पूर्व कर्मी ने की थी हर्बल कंपनी के मैनेजर से 10 लाख की लूट
पुलिस ने पूर्व कर्मी के साथ दो युवक, एक अपचारी बालक और कर्मी की मौसी को किया गिरफ्तार
महासमुंद। हर्बल कंपनी के संचालक के साथ हुई 10 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को एएसपी आकाश राव गिरपुंजे, एसडीओपी मंजुलता बाज, कोतवाली थाना प्रभारी अशोक वैष्णव, साइबर सेल प्रभारी नसीमुद्दीन खान ने पत्रकारों को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड 4 नयापारा निवासी बलजीत उर्फ बाॅबी टंडन तथा अजय कुमार बांधे, अछरीडीह सलीम कुर्रे एवं उनके एक अन्य साथी को घटना के दिन बिरकोनी औद्योयोगिक के आसपास घुमते देखा गया था। टीम ने बाॅबी, अजय, सलीम तथा उनके साथी की तलाश की संदेह के आधार पर बिलासपुर में टीम काॅलोनी सरकड़ा में दबिश दी और पकड़ा। पूछताछ में 2 अप्रैल को अन्य दो साथी अजय कुमार बांघे एक अपराची बालक चारो एक साथ मिलकर परफेक्ट हर्बल एण्ड ऑयल कंम्पनी बिरकोनी के मैनेजर से लूटकर काले रंग के बैग में रखे रकम छिनकर भागना बताया। आरोपियों ने बताया कि घटना का मास्टर माइंड अजय कुमार बांधे जो एक वर्ष पूर्व हर्बल एण्ड ऑयल कंम्पनी बिरकोनी में काम करना एवं कम्पनी के मैनेजर द्वारा अपने पास बैंग में नगदी रकम रखकर आना जाना करना जानता था। अजय ने साथियों के साथ मिलकर मैनेजर को लूटने की योजना बनाई। योजना की जानकारी बाबी ने मौसी नीतू उर्फ नेहा बंजारे को दी। योजना अनुसार अजय, बाॅबी, सलीम तथा अपचारी बालक दो मोटर सायकल से परफेक्ट हर्बल ऑयल फैक्टरी के पास पहुचकर मैनेजर के निकलने का प्रतीक्षा की। मैनेजर के घर जाने के लिए निकलने पर उसके पीछे बाइक में बाॅबी तथा विधि से संघर्षरत बालक तथा उनके पीछे दूसरे बाइक में अजय व सलीम पीछा करते हुये साराडीह मोड़ के पास सुनसान जगह पाकर बाॅबी तथा विघी से संघर्षरत बालक द्वारा मैनेजर के बाइक के बगल में अपनी मोटर सायकल लाए और प्रार्थी को घक्का देकर उसे गिरा दिया। अपनी बाइक घोडारी कीे तरफ मोड लिये उसी दौरान पीछे से दूसरी मोटर सायकल में आ रहे अजय कुमार बांघे एवं सलीम मैनेजर के बैंग को छीनकर महासमुंद की ओर भागे। बाद में योजना के अनुसार तुमाडबरी बांधा के पास मिले और वहा पर काला रंग के बैंग खोलकर देखे जिसमें 10,80,000 रूपये नगदी मिला। जिसकों आपस में बटवारा कर अजय बांघे से 2,70,000 रूपयें, विधि से संघर्षरत् बालक से 35000 रूपयें, सलीम से 2,35,000 रूपयें एवं शेष रकम 5,25,000 रूपयें को बाॅबी अपने पास बटवारा कर रखा व खाली बैंग को बांध में फेंक कर अपने-अपने घर चले गए। बाॅबी द्वारा अपने हिस्से में मिलने रकम मे से 2,50,000 रूपयें को घर में छोड़कर घटना के दूसरे दिन योजना अनुसार बाॅबी साथी सलीम के साथ शेष रकम 2,75,000 रूपयें को लेकर बिलासपुर गया जहां उसकी मौसी नेहा उर्फ नीतू बंजारे सरकड़ा बिलासपुर गए जंहा उनके रहने की व्यस्था करवाई थी। बांबी व सलीम नेहा उर्फ नीतू को 2,70,000 रुपए दिया। टीम ने आरोपी बाॅबी से 250000, अजय से 240500, सलीम से 200000, विधि से संघर्षरत् बालक से 10000 रूपये और बाॅबी की मौसी नेहा से 250000 रूपये लूट के रकम कुल 950500 जप्त किया। शेष 129500 आरोपियों द्वारा आना-जाना, खाना-पीना में को खर्च करना बताया। लूटे गये बैंग तथा अंदर में रखे रजिस्टर, पेन कार्ड, आधार कार्ड आदि को तुमाडबरी बांध तथा घटना में प्रयुक्त बाइक सीजी 04 एनयु 4820 व एक बिना नंबर की बाइक व 5 नग मोबाईल जप्त कर आरोपियों के विरूध्द धारा 392, 34 भादवि के तहत् कार्रवाई कर जेल भेज दिया। कार्रवाई में सउनि. प्रकाश नंद मिनेश, आनंद लहरे, प्रकाश ठाकुर, आबिद खान आर. अजय जांगडे़, रवि यादव, कामता आवड़े, छत्रपाल सिन्हा, विजय जांगड़े, अभिषेक सिंह, शौरभ तोमर, शुभम पाण्डेय, विकाश चंद्राकर, चम्पलेश ठाकुर, संतोष सांवरा देव कोसरिया, मुकेश चंद्राकर, धर्मेन्द्र सेन, श्रीकांत मोहंती, लालाराम कुर्रे टीम द्वारा की गई।
- Advertisement -