महासमुंद। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने 24 और जीवनदीप स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मांग 10 को पूर्ण कराने के समर्थन में बुधवार को एक दिवसीय सामुहिक अवकाश लेकर आंदोलन किया। संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मांगो के सम्बंध में मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
कर्मी सुबह 11 बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल से नारेबाजी करते हुए सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे और कार्यालय के प्रवेश द्वार पर जमकर नारेबाजी की। इधर, स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन के आंदोलन में जाने से मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल और सीएसी, पीएससी सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के साथ स्वास्थ्य कार्यालयों में व्यवस्था चरमरा गई। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी में मरीजों के उपचार के लिए चिकित्सक तो मौजूद रहे। लेकिन ओपीडी काउंटर में पर्ची काटने और मरीजों को दवाई देने, एक्सरे और ब्लड टेस्ट करने के लिए स्टाफ नहीं रहे। जिससे उपचार व जांच के लिए पहुंचे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। आलम ये रहा कि मरीज भटकते रहे। आंदोलन में प्रमुख रूप से अध्यक्ष विपिन प्रधान, महामंत्री किशन चंद्राकर, सचिव टिकम चंद साहू, पंकज साहू, पोखन साहू, निकोलाश सिंह,भानू डड़सेना जेडीएस से कामिनी चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।