महासमुंद। रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल ने शिक्षा सत्र 2023-24 में पहले चरण में सफ़लतापूर्वक नर्सरी में प्रवेश समाप्त करते हुए अब दूसरे चरण में क्लॉस एलकेजी, यूकेजी और क्लॉस 1 में प्रवेश के लिए कम्प्यूटराइज ड्रॉ का सिस्टम लागू किया है। जिसके लिए प्रबंधन की ओर से सूचना प्रसारित कर दी गई है। इस सम्बंध में स्कूल के संचालक सिंपल गोयल और प्राचार्या पूजा शर्मा ने बताया कि तीनों ही क्लॉस में प्रवेश देने के लिए लिमिटेड सीट है। इसलिए ड्रा का सिस्टम लागू किया गया है। आगामी 22 मार्च को दोपहर 12 बजे स्कूल परिसर में लक्की ड्रा होगा जिसमें प्रवेश के लिए आवेदन कर चुके इच्छुक पालक भाग ले सकतें है। प्रवेश के बाद शिक्षा सत्र की शुरुआत दूसरे दिन 23 मार्च से प्रांरभ हो जाएगी। अपने बच्चों के प्रवेश और अधिक जानकारी के लिए इच्छुक पालक 6260057441, 6264859668, 7869268537 उक्त मोबाइल नम्बर पर कांटेक्ट कर सकते है। बता दें कि महासमुंद जिले का यह पहला स्कूल है जंहा पर शिक्षा के साथ-साथ सभी तरह के अंतराष्ट्रीय-राष्ट्रीय खेल और स्वीमिंग, हॉर्स राइडिंग और स्केटिंग की शिक्षा भी बच्चों को दी जाती है।