अंबिकापुर। रविवार को सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सुखरी भंडार में पागल कहने से नाराज पुत्र ने माता-पिता को डंडे से पीटाई कर दी। इससे पिता की मौत हो गई वहीं मां गंभीर रूप से घायल हो गई उनका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार सुखरी भंडार, उदयपुर में रविवार सुबह युवक भरोस राम (30) ने पिता बुद्धूराम (55) एवं 53 वर्षीय मां को पागल क्यों कहते हो कहकर बेदम पीटा। बुद्धूराम के पड़ोस में निवासरत महिला परमेश्वरी ने बुद्धूराम के भांजे मनोज को इसकी सूचना दी कि उनके मामा के घर झगड़ा हो रहा है और शोर हो रहा है। मनोज भागकर मौके पर पहुंचा तो बुद्धूराम एवं उसकी पत्नी दोनों बाड़ी में गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े थे। उनसे पूछताछ में पता चला कि भरोस राम ने दोनों को पागल क्यों कहते हो कहकर डंडे से बेदम मारा है। दोनों को घायल अवस्था में उदयपुर अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में उपचार के दौरान दोपहर को बुद्धूराम की मौत हो गई। मारपीट में उसके सिर व अंदरूनी अंगों में गंभीर चोटें आई थीं। वहीं उसकी पत्नी का उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि आरोपी भरोस राम की मानसिक स्थिति कुछ समय के लिए खराब हो जाती है और वह अजीब हरकतें करने लगता है। माता-पिता की भी वह नहीं सुनता है। इस कारण परेशान होकर उसे माता-पिता पागल कह देते थे, संभवतः यही बात उसे नागवार गुजरी व रविवार की सुबह दोनों की पिटाई कर दी। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।