तुमगांव गोठान की शिकायत पर परीक्षण कराकर कार्रवाई करने की कहा
महासमुंद। करणीकृपा पावर प्लांट के विरोध में महीनों से आंदोलित किसानों के मामले में कलेक्टर को उनके साथ बैठक कर उनकी मांगों पर बिंदुवार चर्चा कर उनकी बात सुने जो संभव हो सके हल निकाले। तुमगांव में चिन्हाकित जमीन पर भट्ठा संचालित और निजी गोठान का मामले में परीक्षण कराया जाएगा। उक्त बातें सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकारवार्ता में कही।
निगम बनाए जाने के सवाल के जवाब में कहा कल ही विधायक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष व नपाध्यक्ष से इस संबंध में चर्चा हुई है। निगम के लिए पांच लाख की जनसंख्या को आधार माना जाता है पर एक लाख होगी तो हम निगम बना देंगे। करंट से वन्य प्राणियों का लगातार शिकार पर प्रकरण हो तो बताए कार्रवाई की जाएगी। पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के 50 विधानसभाओं में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। सभी योजनाएं धरातल पर दिखाई दे रही है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली का क्रियान्वयन अच्छे से हो रहा है। योजनाओं से आय में वृद्धि हो रही है। अब तक 50 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है खरीदी सुव्यस्थित चल रही है उठाव भी हो रहा है। मेडिकल कॉलेज और ओव्हरब्रिज जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। और कई कार्यों के लिए घोषणाएं भी की है। उक्त बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे दिन सर्किट हाऊस में आयोजित पत्रकारवार्ता में कही। पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता से योजनाओं की जानकारी लेना है। शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा बेहतर देखने को मिल रही है, सेवा के क्षेत्र में कई कार्य हो रहे हैं। पुराने प्रकरणों का निराकरण हो रहा है खासकर जमीन संबंधी। बंदोबस्त त्रुटि सुधार के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए गए हैं। पत्रकारवार्ता में प्रभारी व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक व संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर और नपाध्यक्ष राशि महिलांग उपस्थित रहे।