महासमुंद। सांसद चुन्नीलाल साहू ने मेडिकल कॉलेज को एनएमसी द्वारा अनुमति प्रदान किए जाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख भाई मांडविया का आभार जताते हुए कहा है कि जिला के लिए यह अत्यंत ही खुशी का क्षण है। सांसद ने बताया कि हाल ही में उन्होनें केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान करने की मांग की थी। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने अधीनस्थ कर्मियों से 24 घंटे के भीतर स्थिति की जानकारी लेते हुए तत्काल प्रभाव से मेडिकल कॉलेज को स्वीकृति प्रदान की है। सांसद कार्यालय द्वारा बताया गया कि केंद्रीय मंत्री मांडविया ने मेडिकल कॉलेज महासमुंद इसी वर्ष आरंभ करने की अनुमति प्रदान की है।