Sunday, May 28, 2023
spot_img

200 MP कैमरा, 125 W का फ़ास्ट चार्जिंग वाला पहला स्मार्टफोन, मोटरोला ने किया लांच जानिए कीमत और फीचर, तुरंत खरीदने में छूट !


व्यापार। मोटरोला ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 30 Ultra और Motorola Edge 30 Fusion को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों स्मार्टफोन इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च होने के कुछ दिनों बाद भारत आए हैं। Motorola Edge 30 Ultra एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसमें 200 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC है। वहीं Motorola Edge 30 Fusion में Qualcomm Snapdragon 888+ SoC दिया गया है। आइए इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत के बारे में जानते हैं। कीमत की बात की जाए तो Motorola Edge 30 Ultra के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। कलर ऑप्शन के लिए यह  Interstellar Black और Starlight White में उपलब्ध है। Motorola इस स्मार्टफोन को Flipkart Big Billion Days Sale 2022 के दौरान 54,999 रुपये के स्पेशल लॉन्च ऑफर के साथ दे रहा है। स्मार्टफोन पर अन्य ऑफर में 14,699 रुपये का Jio ऑफर, 100 रुपये के प्रत्येक 40 रिचार्ज वाउचर के तौर पर 4 हजार कैशबैक और अन्य पार्टनर ऑफर 10,699 रुपये के Myntra, Zee5, OYO, Ixigo और Ferns & Petals के वाउचर भी हैं। ऑफर का कुल लाभ 34,398 रुपये है।
Motorola Edge 30 Fusion के 8GB RAM + 128GB  की कीमत 42,999 रुपये है। यह Cosmic Grey और Solar Gold कलर में आता है। Motorola इस स्मार्टफोन को Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान 39,999 रुपये के स्पेशल लॉन्च ऑफर में पेश कर रहा है। अन्य ऑफर में 7,699 रुपये का Jio ऑफर, 100 रुपये के प्रत्येक 40 रिचार्ज वाउचर के तौर पर 4 हजार कैशबैक और अन्य पार्टनर ऑफर 10,699 रुपये के Myntra, Zee5, OYO, Ixigo और Ferns & Petals के वाउचर शामिल हैं। ये दोनों Motorola फोन Flipkart के साथ-साथ, अन्य रिटेल स्टोर जैसे कि Reliance Digital पर भी उपलब्ध होंगे। ऑफर का कुल लाभ 25,398 रुपये है।
Motorola Edge 30 Ultra एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड My UX स्किन पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच की फुल HD+ pOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। कैमरा की बात करें तो इसमें 200 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 50 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 60 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 4,610mAh की बैटरी है जो कि 125W टर्बोपावर चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है।
स्पेसिफिकेशंस के लिए इसमें 6.55 इंच की full-HD+ Edge pOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड My UX पर काम करता है। इसमें Snapdragon 888+ SoC के साथ 8GB RAM है। कैमरा के लिए इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 13 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी के लिए इसमें 4,400mAh की बैटरी है जो कि 68W टर्बोपावर को सपोर्ट करती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,785FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles