Sunday, May 21, 2023
spot_img

राज्य स्तरीय रेपिड शतरंज स्पर्धा में जिले से 10 खिलाड़ी होंगे शामिल


महासमुंद। दुर्ग के पब्लिक खालसा स्कूल में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशन में दुर्ग जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय रेपिड शतरंज स्पर्धा में जिले से 10 शतरंज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। राज्य शतरंज संघ के सचिव हेमंत खुटे ने बताया कि जिला में अब शतरंज का शानदार माहौल बन रहा है । यह पहली मर्तबा है जब यहां से इतनी तादाद में खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। स्पर्धा में हिस्सा लेने खिलाड़ियों में कुशाग्र जैन,आयुष साहू, वत्सल, दीपांशु पटले, प्रियांशु पटले, सौम्या साहू,भूमिका साहू, अयहांस गोयल, अकुंर ध्रुवंशी, राजेश्वरी ध्रुवंशी और कोच के रूप में संदीप पटले है। श्री खूंटे बताया जिले में चल रहे ऑनलाइन व ऑफ लाइन प्रशिक्षण का परिणाम है। उन्होंने बताया कि 14 मई के बाद जिला मुख्यालय में कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर के मार्गदर्शन एक माह का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर होगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज धृतलहरे, जिला शतरंज संघ अध्यक्ष डॉ डी एन साहू एवं रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल की प्राचार्य श्रीमती पूजा शर्मा ने खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम बधाई दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,780FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles