महासमुंद। सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पैकिन में सो रहे छोटे भाई के गले पर टंगिया से 4 बार ताबड़तोड़ वार कर बड़े भाई ने हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त टंगिया भी जब्त कर लिया है। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची तो प्रेम सागर भोई (20) खाट में खून से लथपथ पड़ा था। उसके गले में धारदार हथियार के वार के निशान थे। पूछताछ से पता चला कि उसके बड़े भाई दया सागर (30) ने टंगिया से गले में 4 वार कर मौत के घाट उतार दिया है। आरोपी दयासागर भोई को हिरासत में लिया गया टंगिया भी जब्त कर लिया गया है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के पूर्व दोनों ने दोपहर में एक साथ खाना खाया। बताया जा रहा है कि ये दोनों काम करने गए थे। दोपहर में दोनों घर वापस आए और एक साथ खाना खाए। बाद छोटा भाई खाट में सो गया, जब वह गहरी नींद में सो गया। तो बड़े भाई दयासागर टंगिया से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।