स्पोर्ट्स। रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाम्बे और इंडिया के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने सुपर-12 स्टेज के अपने आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराकर न सिर्फ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है बल्कि इंडिया अपने ग्रुप की टॉपर टीम भी बन गई है।
टीम इंडिया ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 25 बॉल में 61 रनों की पारी खेली और मैच को पलट दिया। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम बुरी तरह फ्लॉप हुई और उसके लगातार विकेट गिरते गए। अंत में टीम इंडिया ने 71 रनों से जिम्बाम्बे को हराकर मैच अपने नाम कर लिया।
हाइलाइट्स
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
सुपर-12 के आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को हराया
सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगी टीम इंडिया की भिड़ंत
10 नवंबर को एडिलेड में आमने-सामने होंगे भारत-इंग्लैंड