ईडी की कार्रवाई के बाद से फरार चल रहा था सूर्यकांत तिवारी
महासमुंद। विगत दिनों प्रवर्तन निदेशालय के छापे के बाद से फरार चल रहे आरोपी सूर्यकांत तिवारी शनिवार को जिला न्यायालय में समर्पण कर दिया।
जानकारी के अनुसार तिवारी ने अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में अकेले सरेंडर किया। सूर्यकांत तिवारी के खिलाफ ईडी मनी लांड्रिंग के मामले में जांच चल रही है। ज्ञात हो कि ईडी ने प्रदेशभर में कार्रवाई के बाद मीडिया ने एक अधिकृत विज्ञप्ति जारी की थी। जिसमें सूर्यकांत तिवारी को फरार बताया गया था। पिछले करीब 15 दिनों से फरार आरोपी सूर्यकांत तिवारी शनिवार शाम को जिला न्यायालय में समर्पण किया है। सूत्रों के अनुसार सूर्यकांत तिवारी को पूछताछ के लिए ईडी ने 12 दिनों के लिए अपने रिमांड पर लिया है। बता दें कि मामले पहले ही उनके रिश्तेदार लक्ष्मीकांत तिवारी, आईएएस समीर विश्नोई और कारोबारी सुनील अग्रवाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।