महासमुंद। शनिवार को पटेवा पुलिस ने सरायपाली से रायपुर कबाड़ लेकर जा रहा ट्रक को पकड़ा। ट्रक से करीब साढ़े 7 लाख रुपए का कबाड़ और साढ़े 5 लाख रुपए कीमती ट्रक जब्त की। पुलिस ने बताया कि शनिवार को एनएच 53 थाना पटेवा के सामने से ट्रक वाहन क्रमांक ओआर 01एम 5079आई को रोककर पूछताछ की। चालक जगदीशपुर लीलास थाना परसबेघा जिला जहानाबाद (बिहार) निवासी कमलेश बीन्द ने वाहन में लोड कबाड़ के संबंध में संतोषप्रद जवाब नहीं दिया और वाहन के संबंध में खरीदी बिक्री का दो अलग-अलग ई-बिल एक ही नंबर का होने से संदेहास्प्रद होने पर पटेवा थाने में धारा 41(1+4)जा.फौ., 379 भादवि के तहत कार्रवाई की। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि ट्रक से 17870 किलो कीमती 7.59117 लाख रुपए और साढ़े 5 लाख रुपए कीमती ट्रक जब्त की। सम्पूर्ण कार्रवाई थाना पटेवा प्रभारी निरीक्षक गोपाल ध्रुर्वे, साइबर सेल प्रभारी उनि संजय सिंह राजपूत, प्रआर अशवंत मन्नाडे, आरक्षक डेविड चंद्राकर, आरक्षक मुकेश चंद्राकर, आरक्षक देव कोसरिया, आरक्षक संजय सोनी थाना पटेवा व साइबर सेल की टीम द्वारा की गई।