महासमुंद। होटल में चाय पीने के लिए दुकान के सामने सुमो खड़ी करना चालक को महंगा पड़ गया। होटल में बैठे दो युवकों ने साइड करने के लिए चाबी मांगी और वाहन को लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर जांच पश्चात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। खैरखुंटा निवासी गजाधर प्रधान ने पुलिस को बताया कि बीते 15 मई की सुबह 8 बजे टाटा सुमो विक्टा क्रमांक सीजी 04 एचए 5601 में अपने साथी दाशरथी साहू का ईलाज कराने मेकाहारा रायपुर गया था, जहां से दुकान के लिए आटो पार्ट्स का सामान लेकर वापस अपने गांव आ रहा था। शाम 4-5 बजे तुमगांव ओव्हरब्रीज के नीचे चाय पानी पीने के लिए भुरी बाई के होटल में सुमो को सडक़ में खड़ा कर चाय पीने लगा। इसी दौरान होटल में बैठे दो युवक सुमो को साईड लगाने के लिए कहा। उसमे एक युवक ने साईड लगाने की चाबी मांगी और चालू किया। दूसरा युवक तुरंत सुमो में जाकर बैठ गया और दोनों वाहन को लेकर फरार हो गए। चोरी करने वाले का नाम उसने ग्राम कुरुद निवासी दिनेश देवदास बताया है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर दिनेश व उसके साथी के खिलाफ धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है।